सिविल सर्जन ने सीएचसी महलकलां का किया दौरा
बरनाला, 3 जनवरी (निस) सिविल सर्जन डा. हरिंदर शर्मा ने सीएचसी महलकलां का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों...
Advertisement
बरनाला, 3 जनवरी (निस)
सिविल सर्जन डा. हरिंदर शर्मा ने सीएचसी महलकलां का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना तथा जरूरतमंद एवं पात्र वर्गों के लिए चलाई जा रही अन्य विभिन्न योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जाए। इसके अलावा उन्होंने उपचाराधीन मरीजों से भी बातचीत की। इस अवसर पर गुरतजिंदर कौर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी महलकलां, कुलजीत सिंह ब्लॉक एजुकेटर, मुख्य फार्मेसी अधिकारी राजिंदर सिंह, मीना रानी फार्मेसी अधिकारी, जसविंदर कौर स्टाफ नर्स, गुरिंदर अत्री, हरजिंदर सिंह उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

