Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सिविल सर्जन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य प्रबंधों का लिया जायज़ा

बाढ़ की स्थिति के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. रमनदीप कौर, असिस्टेंट सिविल सर्जन डॉ. विवेक कटारिया और ज़िला महामारी विशेषज्ञ डॉ....
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डॉ. रमनदीप कौर सिविल सर्जन बृहस्पतिवार को लुधियाना बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते हुए।
Advertisement

बाढ़ की स्थिति के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. रमनदीप कौर, असिस्टेंट सिविल सर्जन डॉ. विवेक कटारिया और ज़िला महामारी विशेषज्ञ डॉ. शीतल नारंग के साथ आज ब्लॉक कूमकलां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

डॉ. कौर ने तैनात स्वास्थ्य टीमों का निरीक्षण किया। आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा की और स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को निरंतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और बाढ़ के समय पानी से फैलने वाली, भोजन से जुड़ी तथा मच्छरों के माध्यम से होने वाली बीमारियों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दे रही है। डॉ. कौर ने जानकारी दी कि लुधियाना ज़िले में कुल 74 रैपिड रिस्पॉन्स टीमें गठित की गई हैं, जिनमें 63 ग्रामीण क्षेत्रों में और 11 शहरी क्षेत्रों में तैनात हैं। ये टीमें बीमारियों की निगरानी करने, तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने, स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने, मच्छर नियंत्रण गतिविधियां करने और लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य लगातार कर रही हैं।

Advertisement

उन्होंने लोगों से बाढ़ की स्थिति में आवश्यक सावधानियाँ बरतने की अपील भी की। सिविल सर्जन ने कहा कि लोग केवल उबला हुआ या क्लोरीन मिला पानी ही पीएं, सड़ा-गला या खुला भोजन न खाएं, भोजन को हमेशा ढककर रखें और व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। मच्छरों की वृद्धि रोकने के लिए स्थिर पानी से बचें और मच्छरदानी के नीचे सोने की आदत बनाएं। यदि किसी को बुख़ार, दस्त, उल्टी, पीलिया या त्वचा पर दाने जैसी कोई समस्या हो तो तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य टीम से संपर्क करें। डॉ. रमनदीप कौर ने आगे कहा कि पंजाब सरकार ने आवश्यक दवाइयों, ओआरएस, क्लोरीन टैबलेट और अन्य स्वास्थ्य सामग्री का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया है तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को जन-जागरूकता अभियानों और मच्छर नियंत्रण गतिविधियों को और तेज़ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग करने और विभागीय हिदायतों का पालन करने की अपील की तथा आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार के निर्देशों के अंतर्गत ज़िला स्वास्थ्य विभाग स्थिति सामान्य होने तक पूरी निष्ठा से सेवाएं जारी रखेगा।

Advertisement
×