मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर कौंसिल ने प्रापर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों को भेजे नोटिस

राजपुरा,12 दिसंबर (निस) वर्षों से प्रापर्टी टैक्स जमा न करवाने वाले लोगों के लिये पंजाब सरकार द्वारा सेटलमेंट स्कीम चलाई गई है जिसमें 31 दिसंबर तक बकाया प्रापप्टी टैक्स जमा करवाने वाले को जुर्माना व ब्याज आदि माफ करने की...
जानकारी देते हुये नगर कौंसिल के प्रधान नरिंदर शास्त्री
Advertisement

राजपुरा,12 दिसंबर (निस)

वर्षों से प्रापर्टी टैक्स जमा न करवाने वाले लोगों के लिये पंजाब सरकार द्वारा सेटलमेंट स्कीम चलाई गई है जिसमें 31 दिसंबर तक बकाया प्रापप्टी टैक्स जमा करवाने वाले को जुर्माना व ब्याज आदि माफ करने की बात कही गई है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों को नगर कौंसिल की ओर से नोटिस भी भेजे गये हैं जिसमें बकाया प्रारप्टी टैक्स जमा न करवाने वालों की प्रापर्टी अटैच करने के साथ कानूनी कार्रवाई की भी बात कही गई है। नगर कौंसिल की ओर से लगभग 5000 लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। इनमें एक ऐसा होटल कारोबारी है जिसे 50 लाख रुपये से ज्यादा प्रापर्टी टैक्स का नोटिस नगर कौंसिल ने भेजा है।

Advertisement

नगर कौंसिल के प्रधान नरिंदर शास्त्री ने बताया कि नगर कौंसिल में अब तक लगभग 19 हज़ार से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रापर्टी दर्ज करवाई है। इनमें से कुछ लोगों को पहले हाउस टैक्स लगता था उसके बाद 1 अप्रैल 2013 से प्रापर्टी टैक्स में बदल दिया है। उक्त लोगों में से लगभग पांच हज़ार ऐसे हैं जिन्होंने बनता बकाया हाउस टैक्स/प्रापर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया और यह करोड़ों रुपये बनता है।

Advertisement
Show comments