Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chrysanthemum Show: रंग-बिरंगे फूलों और स्वच्छता के संदेश ने मोहा मन, मेयर ने किया 3 दिवसीय शो का उद्घाटन

Chrysanthemum Show: जीरो वेस्ट के तहत मेयर ने टेरेस्ड गार्डन में किया 3 दिवसीय क्राइजेंथेमम शो का उद्घाटन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 13 दिसंबर

Chrysanthemum Show: "सिटी ऑफ फ्लावर्स" के नाम से प्रसिद्ध चंडीगढ़ का टेरेस्ड गार्डन, सेक्टर 33, इन दिनों फूलों के रंग-बिरंगे नज़ारों से सजा हुआ है। तीन दिवसीय क्राइज़ेंथेमम शो का आज शुभारंभ मेयर कुलदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, क्षेत्रीय पार्षद अंजू कटियाल, अन्य पार्षदों, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों और क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Advertisement

जीरो वेस्ट इवेंट की पहल

नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इस शो को विशेष रूप से "जीरो वेस्ट इवेंट" के रूप में आयोजित किया गया है। इसमें विभिन्न स्टॉल्स के जरिए नगर निगम के प्रोजेक्ट्स और स्वयं सहायता समूहों (DAY-NULM के तहत पंजीकृत) की पहल को प्रदर्शित किया जा रहा है। स्वच्छता मिशन के तहत चार प्रकार के कचरे को स्रोत पर अलग करने, हाउस कम्पोस्टिंग, बागवानी कचरे के कम्पोस्ट, सफाई मित्र, और पुनर्निर्माण व ध्वस्तीकरण सामग्री के प्रबंधन पर जागरूकता फैलाई गई।

अर्पण और नाया सा जैसी अनोखी पहलें

नगर निगम ने अर्पण के तहत फूलों के कचरे से स्टिक और अन्य वस्तुएं बनाने की पहल प्रदर्शित की, जो एक स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित है। नाया सा पहल के तहत पुराने कपड़ों को साफ कर, इस्त्री कर, नाममात्र की कीमत पर बेचा जा रहा है।

मेयर ने दी श्रमिकों को मिठाई

मेयर कुलदीप कुमार ने इस आयोजन में योगदान देने वाले श्रमिकों और माली वर्ग को मिठाई बांटी और उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ फूलों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया, जिसमें 272 से अधिक किस्मों के क्राइज़ेंथेमम को दिखाया गया है।

फूलों से बने अद्भुत रूप

बागवानी विभाग के माली कलाकारों ने फूलों का उपयोग कर नाव, ऊंट, मोर, गाय, शेर और अन्य पशु-पक्षियों के आकार बनाए। इन अद्भुत रचनाओं ने शो को आकर्षण का केंद्र बना दिया है।

शून्य बजट में भव्य आयोजन

मेयर ने बताया कि इस बार नगर निगम ने इस शो को लगभग 3.5 लाख रुपये के खर्च के बावजूद शून्य बजट में आयोजित किया। यह संभव हुआ फूड कोर्ट की नीलामी से प्राप्त 3.35 लाख रुपये की राशि के जरिए। इस पहल से आयोजन को "जीरो वेस्ट फेस्टिवल" बनाने का प्रयास किया गया, जिसमें सभी सामग्री पुन: उपयोगी या पुनर्नवीनीकरण योग्य थी।

शहीद स्तंभ पर श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के अंत में मेयर, कमिश्नर और अन्य अधिकारियों ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

चंडीगढ़ की अंतरराष्ट्रीय ख्याति

नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि क्राइज़ेंथेमम की 272 से अधिक प्रजातियों को इस शो में प्रदर्शित किया गया है, जिन्हें एमसीसी की नर्सरी में तैयार किया गया। इन फूलों की सुंदरता ने चंडीगढ़ को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है।

Advertisement
×