बरनाला के बस स्टैंड से बच्चा लापता
बरनाला, 16 अप्रैल (निस)
बरनाला के बस स्टैंड से एक 10 साल का बच्चा संदिग्ध हालात में लापता हो गया। बच्चा लुधियाना जिले के मुल्लांपुर का रहने वाला है जिसका नाम दीप है। वह अपनी मां अनीता के साथ कुछ दिन पहले ही मौसी के घर बरनाला आया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्चा झुग्गी-झोपड़ी वालों का बताया जा रहा है। बच्चे की मां अनीता रानी ने बताया कि उनका बेटा बस स्टैंड पर खेलते-खेलते आ गया था लेकिन घर वापस नहीं लौटा। रातभर उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। लापता बच्चे की मौसी और नाना मीता नाथ ने बताया कि अनीता हाल ही में अपने बेटे के साथ यहां आई थी। वहीं थाना सिटी-1 के जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बच्चे के माता-पिता में घरेलू विवाद चल रहा है। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं बच्चे को उसका पति तो नहीं ले गया है। लापता बच्चे की मौसी और नाना मीता नाथ ने बताया कि अनीता हाल ही में अपने बेटे के साथ यहां आई थी। वहीं थाना सिटी-1 के जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बच्चे के माता-पिता में घरेलू विवाद चल रहा है। बच्चे की मां अनीता रानी ने पुलिस को बताया कि उनका बच्चा अकसर बच्चों के साथ खेलने चला जाता था।
