Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री मान और केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के अवसर पर समर्पित कार्यक्रमों की शुरुआत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आप के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने की। दोनों नेताओं ने पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के चरणों में प्रार्थना...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
CM Bhagwant Singh Mann and national convenor of AAP Arvind Kejriwal pay obeisance at Sarv Dharam Sammelan in Anandpur Sahib
Advertisement

नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के अवसर पर समर्पित कार्यक्रमों की शुरुआत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आप के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने की। दोनों नेताओं ने पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के चरणों में प्रार्थना की और गुरु की शहीदी को समर्पित कार्यक्रमों की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।

मुख्यमंत्री मान और केजरीवाल ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब का संदेश शांति, भाईचारा और इंसानियत की राह दिखाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गुरु के आदर्शों पर चलते हुए जाति, रंग और पंथ के भेदभाव से ऊपर उठें और समाज, विशेषकर गरीबों और पिछड़ों की सेवा में खुद को समर्पित करें।

Advertisement

दोनों नेताओं ने कहा कि गुरु ने धार्मिक आज़ादी और इंसानी हकों की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान की, और उनका बलिदान मानवता के इतिहास में बेमिसाल है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे 23 से 25 नवंबर तक आनंदपुर साहिब में राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर इस पवित्र अवसर को देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए मनाएं।

Advertisement

केजरीवाल और मान ने कहा कि गुरु साहिब की शिक्षाओं को अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है और यह हमें त्याग, दया, भाईचारे और सामाजिक समानता की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।

Advertisement
×