मुख्यमंत्री ने सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ पर 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री मान ने कहा ‘हम 1999 के कारगिल युद्ध में अद्वितीय वीरता का अध्याय लिखने वाले सभी बहादुर सैनिकों के साहस और बलिदान को नमन करते हैं। उनका जज्बा और साहस हमेशा याद रखा जाएगा। मान ने यहां बोगनवेलिया गार्डन स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को नमन किया।
अमरेंद्र सिंह पर पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह द्वारा पंजाब सरकार पर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को ‘चुनिंदा ढंग से परेशान’ करने का आरोप लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पलटवार करते हुए कहा कि अमरेंद्र मादक पदार्थ के मुद्दे पर दोहरा रुख अपना रहे हैं। मान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आपको मादक पदार्थ तस्करों के मानवाधिकारों की चिंता है।’ वे सिंह के इस आरोप पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि आप सरकार का मानना है कि ‘सस्ती सनसनीखेज बातें, राजनीतिक प्रतिशोध का विकल्प हैं।’