मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री ने शहीद मदनलाल ढींगरा को दी श्रद्धांजलि

संगरुर (निस) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब के महान क्रांतिकारी योद्धा और स्वतंत्रता सेनानी शहीद मदन लाल ढींगरा के शहीदी दिवस पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनकी वीरता और देशभक्ति...
Advertisement

संगरुर (निस)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब के महान क्रांतिकारी योद्धा और स्वतंत्रता सेनानी शहीद मदन लाल ढींगरा के शहीदी दिवस पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनकी वीरता और देशभक्ति हमारे लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगी। बता दें कि आज ही के दिन 17 अगस्त 1909 को भारत के एक और स्वतंत्रता सेनानी मदन लाल ढींगरा को ब्रिटेन में फांसी दी गई थी। मदन लाल ढींगरा को भारतीय छात्रों की जासूसी करने वाले लॉर्ड विलियम वाइली की हत्या के लिए सजा सुनाई गई थी, जिसे अमृतसर के 22 वर्षीय युवक ने सहर्ष स्वीकार कर लिया था।

Advertisement

Advertisement