गरीबों के हक में डटकर खड़े हैं मुख्यमंत्री मान : सूद
पंजाब के लोगों का सौभाग्य है कि उन्हें भगवंत मान जैसा ऐसा पहला मुख्यमंत्री मिला है, जो गरीबों के हक में डटकर खड़े होकर केंद्र की भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार से सीधी टक्कर ले रहे हैं। यह बात...
पंजाब के लोगों का सौभाग्य है कि उन्हें भगवंत मान जैसा ऐसा पहला मुख्यमंत्री मिला है, जो गरीबों के हक में डटकर खड़े होकर केंद्र की भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार से सीधी टक्कर ले रहे हैं। यह बात मार्केट कमेटी के चेयरमैन दीपक सूद ने केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के राशन कार्ड काटे जाने के मुद्दे पर कही। चेयरमैन सूद ने कहा कि भगवंत मान सरकार द्वारा पंजाब के लोगों की भलाई के लिए 10 लाख की स्वास्थ्य बीमा योजना लाई गई है। गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। गरीबों के लिए आम आदमी क्लीनिक चल रहे हैं। किसानों को सिंचाई के लिए नहर का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। परंतु केंद्र सरकार गरीबों के साथ अन्याय करने पर उतर आई है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण यह है कि उन्होंने लाखों गरीबों के राशन कार्ड काटने का फरमान जारी कर दिया है। लेकिन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान केंद्र सरकार के सामने सीना तानकर खड़े हो गए हैं कि वे गरीबों
का एक भी राशन कार्ड नहीं कटने देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री मान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे साहसिक फैसले आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री ही ले सकते हैं।