मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री ने कैंसर बसों को दिखाई हरी झंडी

सुखबीर बादल और कांग्रेसी नेताओं पर जमकर बोला हमला
संगरूर में सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान कैंसर वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए। -निस
Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज संगरूर में कई विकास प्रोजेक्ट लोगों को समर्पित किए। इस दौरान कैंसर बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल और कांग्रेसी नेताओं पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल पर तंज कसते हुए कहा कि बादलों ने राज्य और इसके लोगों की परवाह किए बिना सिर्फ अपने कारोबार बढ़ाने के लिए काम किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2007-2017 का समय सूबे का सबसे काला दौर था, जब ट्रांसपोर्ट, केबल, रेत, नशा और अन्य माफिया ने राज्य में अपने पैर पसारे। भगवंत सिंह मान ने अकाली नेता को इस दौरान अपनी सरकार की एक भी उपलब्धि बताने की चुनौती दी और कहा कि अकाली शासन में नशा तेजी से फैला। नशे के आरोप में नाभा जेल में बंद पूर्व अकाली मंत्री के समर्थन में खड़े दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि कांग्रेसी नेता चरनजीत सिंह चन्नी, प्रताप सिंह बाजवा, सुखपाल सिंह खैहरा, भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह और रवनीत सिंह बिट्टू खुलकर उसका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों की मिलीभगत को उजागर करता है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी जत्थेदार करतार सिंह दरवेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, संगरूर, जिसे 3.40 करोड़ रुपये की लागत से स्कूल ऑफ एमिनेंस के रूप में अपग्रेड किया गया है, जनता को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने सरकारी नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल, संगरूर भी जनता को समर्पित किया, जिसका निर्माण 7.81 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड कैंसर केयर की 12 मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग बसों को हरी झंडी दिखाई। ये बसें विभिन्न गांवों और कस्बों में कैंप लगाकर लोगों की जांच करेंगी और कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाएंगी।

Advertisement