मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बिट्टू के सरकारी मकान के ‘नो ड‍्यूज़’ सर्टिफिकेट बारे रिपोर्ट की तलब

चंडीगढ़, 12 मई (हप्र) पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी. ने लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के बारे स्थानीय निकाय विभाग, पंजाब के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट माँगी है। इस शिकायत में रवनीत सिंह...
Advertisement

चंडीगढ़, 12 मई (हप्र)

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी. ने लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के बारे स्थानीय निकाय विभाग, पंजाब के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट माँगी है। इस शिकायत में रवनीत सिंह बिट्टू का कहना है कि नगर निगम कमिश्नर ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार उनको नो ड‍्यूज़ सर्टिफिकेट ( एनडीसी) जारी नहीं किया और अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है। ज़िक्रयोग्य है कि रवनीत सिंह बिट्टू ने आवेदन-पत्र जमा करने के 48 घंटों के अंदर-अंदर लुधियाना के म्युनिसिपल कमिश्नर की तरफ से एनडीसी जारी न किये जाने के संबंध में पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि एनडीसी जारी न होने के कारण लोक सभा मतदान, 2024 में हिस्सा लेने के लिए उनकी योग्यता में रुकावट पड़ी है। इस मामले पर तुरंत कार्यवाही करते हुये मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रमुख सचिव को जल्दी जांच करके रिपोर्ट पेश करने के लिए लिखा है।

Advertisement

Advertisement
Show comments