बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर चेकिंग, बिना बिल के लाखों की दवाइयां पकड़ीं
बरनाला,23 जून (निस) रविन्द्र शर्मा
पंजाब सरकार की ओर से इन दिनों ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आए दिन विभाग की तरफ से मेडिकल स्टोरों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को तपा में जिला ड्रग कंट्रोलर इंस्पेक्टर परनीत कौर के नेतृत्व में टीम ने गांव ढिल्लवां में एक मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। वहां से बिना बिल के लाखों रुपए की दवाइयां बरामद की गईं। तपा के सब-इंस्पेक्टर शरीफ खान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यह मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चल रहा है। संभावना है कि यहां पर नशीली गोलियां भी बेची जाती हैं। कार्रवाई के दौरान ड्रग कंट्रोलर इंस्पेक्टर ने कुछ दवाइयों के सैंपल लिए। विभाग की तरफ से मालिक के खिलाफ बनती कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कुछ नशीली दवाइयां भी बरामद की गईं।
जिले में रवि मेडिकोज गांव धौला, अल्जान फार्मास्यूटिकल बरनाला का लाइसेंस किया जा चुका है रद
बता दें कि अप्रैल 2025 में विभाग ने रवि मेडिकोज गांव धौला, अल्जान फार्मास्यूटिकल बरनाला का लाइसेंस रद किया था। मन्नत मेडिकोज गांव जोधपुर और गर्ग मेडिकल हॉल जोधपुर एवं गर्ग मेडिकल हॉल गांव चीमा के फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गए थे। यहां ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया था।
रायसर गांव में चल रहे फर्जी दवाखाने का विभाग ने किया था भंडाफोड़
अप्रैल महीने में ही आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने रायसर गांव में चल रहे एक फर्जी दवाखाने का भंडाफोड़ करते दवाखाने को सील कर दिया था। आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी दवाइयों का विज्ञापन कर दवाइयां बेचता था। विभाग ने दवाखाने पर छापा मारा। इस दौरान कुछ दवाइयों के सैंपल लिए गए थे। रहमत आयुर्वेदिक दवाखाने के मालिक जसप्रीत सिंह के खिलाफ किसी ने पुलिस को शिकायत मिली थी। आरोप था कि वह भ्रामक प्रचार कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा था। दवाइयाें के कुछ सैंपल पटियाला की सरकारी लैब में जांच में फेल पाए गए थे। पुलिस ने आरोपी जसप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।