Actress Aarush Nishank : पूर्व सीएम निशंक की बेटी से 4 करोड़ की ठगी
देहरादून, 9 जनवरी (एस) : उत्तराखंड के पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी अभिनेत्री और निर्माता आरुषि निशंक (Actress Aarush Nishank) से चार करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के आरोप में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर, मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ देहरादून के कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने आरुषि को फिल्म में मुख्य भूमिका देने और बड़े मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये हड़प लिए।
Actress Aarush Nishank : कमाई में 20 फीसदी हिस्से का हुआ था सौदा
बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर्स ने कहा कि इस फिल्म में एक और मुख्य भूमिका है, जिसे आरुषि को निभाने के लिए ऑफर किया गया। लेकिन इसके लिए शर्त रखी गई कि उन्हें पांच करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा, जिससे उन्हें फिल्म की कमाई में 20% का हिस्सा मिलेगा। उन्होंने वादा किया कि अगर अरुषि को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई या वे संतुष्ट नहीं हुईं तो उनकी रकम 15% ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी।
हिमश्री फिल्म्स के साथ साइन हुआ था एमओयू
आरुषि ने इन बातों पर भरोसा कर लिया और 9 अक्तूबर को हिमश्री फिल्म्स और मिनी फिल्म्स के बीच एमओयू साइन हुआ। इसके बाद 10 अक्तूबर 2024 को उन्होंने पहली किश्त के रूप में 2 करोड़ रुपये दिए। लेकिन बाद में अलग-अलग दबाव और बहानों से उनसे 19 नवंबर 2024 को 1 करोड़, 27 अक्तूबर 2024 को 25 लाख, और 30 अक्तूबर 2024 को 75 लाख रुपये और ले लिए गए। बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी फिल्म के सेट पर उद्घाटन समारोह में भाग लिया था।
Actress Aarush Nishank: सोशल मीडिया पर भी किया अपमानित
आरुषि का कहना है कि आरोपी प्रोड्यूसरों ने न तो फिल्म में उनका प्रमोशन किया , न ही स्क्रिप्ट फाइनल की और अंत में उन्हें फिल्म से बाहर भी कर दिया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी अपमानित किया गया। जब पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने विदेश में शूटिंग का बहाना बना लिया।