मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वड़िंग टोल प्लाजा पर बवाल : कर्मचारियों और ग्रामीणों में भिड़ंत, पांच घंटे तक तनाव

श्री मुक्तसर साहिब के वड़िंग टोल प्लाजा पर सोमवार को जोरदार हंगामा हो गया। सिद्धूपुर एकता किसान यूनियन टोल प्लाजा बंद कराने पहुंची तो ग्रामीण, टोल कर्मचारी और किसान आमने-सामने आ गए। कहासुनी जल्द ही धक्का-मुक्की और मारपीट में बदल...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement
श्री मुक्तसर साहिब के वड़िंग टोल प्लाजा पर सोमवार को जोरदार हंगामा हो गया। सिद्धूपुर एकता किसान यूनियन टोल प्लाजा बंद कराने पहुंची तो ग्रामीण, टोल कर्मचारी और किसान आमने-सामने आ गए। कहासुनी जल्द ही धक्का-मुक्की और मारपीट में बदल गई। हालात बेकाबू होते देख भारी पुलिस बल मौके पर बुलाना पड़ा।

करीब पांच घंटे तक टोल पर अफरातफरी मची रही। आखिरकार पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप कर तीनों पक्षों को शांत कराया और धरना समाप्त करवाया। प्रशासन ने मंगलवार को बैठक बुलाकर समाधान निकालने का भरोसा दिया है। इसी दौरान कवरेज कर रहे एक पत्रकार के साथ पुलिसकर्मी द्वारा बदसलूकी की गई। पत्रकार ने आरोप लगाया कि उसे थप्पड़ मारा गया और गर्दन पकड़कर धक्का दिया गया। उसने डीएसपी से शिकायत की, जिस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Advertisement

गौरतलब है कि वड़िंग गांव के पास दो नहरों पर बने पुलों की वैधता समाप्त हो चुकी है, लेकिन अब तक नए पुल नहीं बनाए गए। इस मुद्दे पर ग्रामीण और किसान संगठन कई बार विरोध कर चुके हैं। दो साल पहले डकौदा किसान यूनियन ने टोल प्लाजा पर धरना दिया था, जिसके बाद प्रबंधन ने डेढ़ साल में पुल निर्माण शुरू करने का लिखित आश्वासन दिया था। मगर काम अब तक शुरू नहीं हुआ। इसी वादाखिलाफी को लेकर सिद्धूपुर एकता किसान यूनियन ने आज टोल बंद करवा दिया। यूनियन नेताओं का कहना है कि पुल न होने से पहले बड़ा हादसा भी हो चुका है, जिसमें एक बस नहर में गिरने से कई लोगों की जान गई थी।

टोल बंद नहीं होने देंगे : सरपंच

टोल प्रबंधक जतिंदर पटेल का कहना है कि प्रशासन और डकौदा यूनियन से बैठक में दो महीने में काम शुरू करने पर सहमति बनी थी, लेकिन दूसरी यूनियन ने अचानक आकर जबरन टोल बंद कराया। वहीं, गांव के सरपंच जुगराज सिंह ने साफ कहा कि बार-बार टोल बंद होने से युवाओं को भारी नुकसान हो रहा है, इसलिए अब प्लाजा को बंद नहीं होने दिया जाएगा।

 

Advertisement