ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Chandigarh University: साथी तंजानियाई छात्रा की हत्या के बाद आरोपी जांबियन छात्र ने पुलिस लॉकअप में दी जान

मोहाली, 21 नवंबर (ट्रिन्यू) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जांबियन छात्र ने अपनी तंजानियाई बैचमेट की हत्या के बाद पुलिस लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, तंजानियाई छात्रा नूरू...
Advertisement

मोहाली, 21 नवंबर (ट्रिन्यू)

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जांबियन छात्र ने अपनी तंजानियाई बैचमेट की हत्या के बाद पुलिस लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, तंजानियाई छात्रा नूरू मारी की हत्या उसके बैचमेट 24 वर्षीय जांबियन छात्र सैवियर चिकोपेला ने की थी। हत्या के बाद आरोपी को मोहाली के खरड़ स्थित सनी एन्क्लेव पुलिस चौकी में हिरासत में रखा गया था।

बुधवार रात पुलिस लॉकअप में सैवियर ने कथित तौर पर नायलॉन की पतली रस्सी का इस्तेमाल कर लॉकअप की सलाखों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 12:10 बजे उसे खरड़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है। घटना के बाद वीरवार सुबह पुलिस चौकी के गेट बंद रखे गए, जिससे मीडिया और आम जनता को अंदर जाने से रोका गया।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsChandigarh UniversityForeign StudentsForeign Students in CUHindi Newsचंडीगढ़ यूनिवर्सिटीचंडीगढ़ समाचारविदेश छात्रसीयू में विदेशी छात्रहिंदी समाचार