ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Chandigarh News : सेक्टर 25 में होगा अनोखा शिविर, योग और स्वास्थ्य का संगम, पुरानी कमर दर्द और कैंसर की होगी निशुल्क जांच

पुरानी कमर दर्द और कैंसर की निशुल्क जांच के साथ योग चिकित्सा का अनूठा प्रयोग
Advertisement

चंडीगढ़, 22 जनवरी, ट्रिब्यून न्यूज़ सर्विस

Chandigarh News : क्या आप जानते हैं कि योग न केवल मानसिक शांति देता है बल्कि पुरानी कमर दर्द जैसे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को भी दूर कर सकता है? पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल एक ऐसा ही अद्भुत पहल लेकर आ रहे हैं। 23 जनवरी 2025 (गुरुवार) को सेक्टर 25 पब्लिक हेल्थ डिस्पेंसरी (UAAM) में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एक निशुल्क जांच और जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा, जहां कमर दर्द, मुंह और स्तन कैंसर की मुफ्त जांच के साथ योग चिकित्सा का अद्भुत प्रयोग भी देखने को मिलेगा।

Advertisement

योग से होगा दर्द का इलाज!

डॉ. बबिता घई, पीजीआईएमईआर की पेन क्लिनिक की प्रमुख, एक अनोखी परियोजना पर काम कर रही हैं। डीएसटी-सत्यं प्रोजेक्ट के तहत वे यह अध्ययन कर रही हैं कि योग कैसे पुरानी कमर दर्द और उससे जुड़ी समस्याओं का स्थायी समाधान बन सकता है। इस पहल के तहत शिविर में चयनित मरीजों के लिए प्रशिक्षित योग विशेषज्ञों द्वारा दो सप्ताह का विशेष योग सत्र भी आयोजित किया जाएगा।

कैंसर की जांच और जागरूकता भी

रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल इस शिविर में मुंह और स्तन कैंसर की निशुल्क जांच और जागरूकता फैलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह पहल उन लोगों के लिए खासतौर पर महत्वपूर्ण है, जो समय पर बीमारी का पता लगाने में असमर्थ रहते हैं।

क्यों है यह शिविर खास?

-पुरानी कमर दर्द के समाधान के लिए योग चिकित्सा।

-मुंह और स्तन कैंसर की निशुल्क जांच।

-स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अनूठा प्रयास।

-ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार।

आपका स्वास्थ्य, आपकी जिम्मेदारी!

अगर आप या आपके आसपास कोई भी इन समस्याओं से जूझ रहा है, तो इस शिविर का हिस्सा बनें। यह न केवल आपकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करेगा, बल्कि आपको स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा भी देगा।

Advertisement
Tags :
CancerChandigarh Health CampChandigarh NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newspunjab newsYoga Benefitsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज