Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने करवायी धान की सरकारी खरीद की शुरुआत

संगरूर, 3 अक्तूबर (निस) पंजाब मंडी बोर्ड के अध्यक्ष हरचंद सिंह बरसट ने मंगलवार को पटियाला की अनाज मंडी में धान की सरकारी खरीद की शुरुआत की। इस अवसर पर जिला मंडी अधिकारी अजय पाल सिंह व डीएफएससी रविंदर कौर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट मंगलवार को पटियाला की अनाज मंडी में धान की सरकारी खरीद की शुरुआत करते हुए। -निस
Advertisement

संगरूर, 3 अक्तूबर (निस)

पंजाब मंडी बोर्ड के अध्यक्ष हरचंद सिंह बरसट ने मंगलवार को पटियाला की अनाज मंडी में धान की सरकारी खरीद की शुरुआत की। इस अवसर पर जिला मंडी अधिकारी अजय पाल सिंह व डीएफएससी रविंदर कौर भी मौजूद थे। हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पंजाब सरकार फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए पूरी तरह तैयार है और खरीदे गए धान का भुगतान भी किया जाएगा।

Advertisement

पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि चालू सीजन के दौरान पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा 1854 स्थायी मंडियां स्थापित की गई हैं। इसके अलावा किसानों की सुविधा के लिए अस्थायी मंडियां भी स्थापित की गई हैं। एक सवाल के जवाब में हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले धान को रोकने के लिए 20 अंतरराज्यीय नाके लगाए गए हैं और 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आरडीएफ के सवाल पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का केंद्र सरकार के पास 5736 करोड़ रुपये बकाया है, जिस पर अगले 15 दिन में पंजाब के पक्ष में फैसला आने की उम्मीद है।

Advertisement
×