चेयरमैन मार्केट कमेटी ने जरूरतमंदों को बांटे 3 लाख के चेक
नयी अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में, मार्केट कमेटी के चेयरमैन दीपक सूद ने पंजाब सरकार और पंजाब मंडी बोर्ड के निर्देशों के अनुसार कृषि थ्रेशर दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों और उनके वारिसों को वित्तीय सहायता के 3 अलग-अलग मामलों में पीडितों और उनके वारिसों को 3 लाख रुपये से अधिक की राशि के चैक वितरित किए। चेयरमैन दीपक सूद ने बताया कि गांव भोगलां के किसान भरपूर सिंह की कृषि दुर्घटना में मौत होने पर उनकी वारिस सुखजीत कौर को 2 लाख रुपये का चेक दिया गया। इसके अलावा, कृषि दुर्घटनाओं में अपने अंग गंवा चुके व्यक्तियों में गाँव गोपालपुर की कमलजीत कौर पत्नी रणजीत सिंह को एक अंग गंवाने और 60 प्रतिशत विकलांग होने के कारण 90 हजार रुपये की वित्तीय सहायता और गांव सुहरो के गुरदास सिंह को एक उंगली कटने पर 12 हजार रुपये की वित्तीय मदद दी गई। इस संबंध में चेयरमैन दीपक सूद ने कहा कि सरकार आम जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है और आम जनता की समस्याओं और कठिनाइयों को जल्द दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर पुष्पिंदर सिंह सुपरिंटेंडेंट, रुपिंदर सिंह अकाउंटेंट और जुझार सिंह मंडी सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।