मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

केंद्रीय टीम ने मलेरकोटला जिले का किया दौरा

संगरूर, 23 जून (निस) मलेरकोटला में केंद्रीय टीम के आगमन पर, जल शक्ति अभियान-कैच द रेन के तहत जिले में किए जा रहे प्रोजेक्टों की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान, निरीक्षण...
Advertisement

संगरूर, 23 जून (निस)

मलेरकोटला में केंद्रीय टीम के आगमन पर, जल शक्ति अभियान-कैच द रेन के तहत जिले में किए जा रहे प्रोजेक्टों की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान, निरीक्षण दल को एक पीपीटी दिखाई गई तथा जिले में जल संसाधनों के संरक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया। बैठक के बाद, केंद्रीय टीम ने जल शक्ति केंद्र, जल निकाय उपचार संयंत्र, गांव हथन और ग्वारा के साथ-साथ विभिन्न परियोजना स्थलों का भी दौरा किया। इस केंद्रीय टीम का नेतृत्व अविनाश गुप्ता, निदेशक, औद्योगिक अवसंरचना उन्नयन योजना, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, नई दिल्ली तथा पवन कुमार नागर, उप निदेशक ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) नवदीप कौर ने जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा जल स्रोतों के संरक्षण तथा गिरते भूजल स्तर को रोकने के लिए चलाए जा रहे प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जिले में वर्षा जल के संरक्षण तथा पारंपरिक जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है। जल तालाबों, पोखरों की मरम्मत तथा नए पौधे लगाना इस प्रोजेक्ट का मुख्य आधार है। इसके अलावा सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं जैसे अस्पताल, डिस्पेंसरी, बैंक, स्कूल तथा कॉलेज आदि की इमारतों में जल संरक्षण, वर्षा जल का भंडारण तथा भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए वाटर रिचार्ज सिस्टम लगाए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिले में वर्ष 2025 तक 240 पारंपरिक जल स्रोतों को पुनर्जीवित किया जा रहा है। इसके अलावा 12 वाटर रिचार्ज सिस्टम लगाए जा रहे हैं ताकि वर्षा जल को संरक्षित किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि कृषि में जल बचाने के लिए भूमिगत पाइप परियोजनाओं, फव्वारा/ड्रिप सिंचाई प्रणाली आदि को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Advertisement
Show comments