केंद्रीय टीम का फाजिल्का दौरा : बाढ़ पीड़ितों का सुना दुखड़ा, नुकसान का लिया जायजा
केंद्रीय प्रतिनिधियों ने भारत-पाक सीमा से सटे गांव ढाणी बचन सिंह का भी निरीक्षण किया, जहां वे ट्रैक्टर से पानी से घिरे घरों तक पहुंचे और प्रभावित परिवारों से बातचीत की। टीम में ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी सुदीप दत्ता, कृषि निदेशक लक्ष्मण राम बुलडक, जल शक्ति मंत्रालय के उपनिदेशक प्रकाश चंद और पावर मंत्रालय के आरके तिवारी (सीईए) शामिल थे। इन्होंने फसलों, मकानों और बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान की समीक्षा की।
विधायक गोल्डी ने कहा कि चाहे बाढ़ हो या युद्ध, सीमा क्षेत्र के लोग सबसे पहले प्रभावित होते हैं, इसलिए केंद्र सरकार को इन्हें विशेष राहत प्रदान करनी चाहिए। बीते दिन टीम ने नाव के जरिए नूर शाह, घुरका और कांवावाली पत्तन सहित कई गांवों का दौरा किया था। इस मौके पर एसएसपी गुरमीत सिंह, निदेशक कृषि जसवंत सिंह, एसडीएम कृष्णपाल राजपूत, गगनदीप सिंह गिल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।