केंद्र सरकार पंजाब की बकाया राशि तुरंत जारी करे : हरपाल चीमा
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिड़बा में कहा कि केंद्र सरकार को पंजाब की बकाया राशि जल्द से जल्द जारी करनी चाहिए, ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत दी जा सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और राज्य सरकार आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और पंजाब की जनता किसी भी परिस्थिति में एक-दूसरे का सहारा बनती है।
चीमा ने शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों के बीच पैसे बांटकर और तस्वीरें वायरल कराकर जनहितैषी बनने का दिखावा किया जा रहा है, जबकि आम आदमी पार्टी चुपचाप लोगों की मदद कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 सितंबर को प्रस्तावित पंजाब दौरे पर चीमा ने कहा कि प्रधानमंत्री को लंबे समय बाद पंजाब की याद आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की गलत नीतियों के चलते पानी पर नियंत्रण नहीं हो सका और राज्य बाढ़ से जूझ रहा है। चीमा ने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 31 अगस्त को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 60 हजार लाख रुपये से अधिक की बकाया राशि जारी करने की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार प्रधानमंत्री के दौरे का स्वागत करती है और उम्मीद करती है कि वे बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बड़ा राहत पैकेज घोषित करेंगे।
मुख्यमंत्री मान की सेहत पर सवाल पूछे जाने पर चीमा ने बताया कि वे स्वस्थ हैं और जल्द ही पंजाब लौटकर राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।