ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Center Farmers Talk: किसान संगठनों के साथ चंडीगढ़ में केंद्र की वार्ता आज, एंबुलेंस से पहुंच रहे डल्लेवाल

Center Farmers Talk: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे केंद्रीय टीम का प्रतिनिधित्व
एंबुलेस से वार्ता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचते डल्लेवाल। निस
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 22 फरवरी

Center Farmers Talk: एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर आज चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान और अन्य अधिकारियों के साथ किसान नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए खनौरी बार्डर से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल एंबुलेंस के जरिए आपने साथी‌ किसान नेताओं के साथ चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए है।

Advertisement

इससे पहले 14 फरवरी को हुई पिछली बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोश ने कहा था कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 फरवरी को प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने के लिए केंद्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ''आज केंद्र के साथ छठे दौर की बातचीत होगी। हमें जानकारी है कि केंद्रीय कृषि मंत्री और अन्य मंत्री बैठक का हिस्सा होंगे।'' बैठक में केएमएम और एसकेएम (गैर-राजनीतिक) का एक प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा।

किसान नेताओं ने कहा कि किसानों का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बैठक में अपना पक्ष मजबूती से रखेगा। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर पिछले एक साल से धरना चल रहा है।

19 फरवरी को जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को लिखे पत्र में कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव पूरन चंद्र किशन ने कहा, "यह एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के नेताओं के साथ पिछली बैठक की निरंतरता में है, जो 14 फरवरी को चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी।"

महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान, चंडीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। आप बैठक में सादर आमंत्रित हैं।” किसानों की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भी पिछले हफ्ते की बैठक में हिस्सा लिया। 14 फरवरी की बैठक से पहले फरवरी, 2024 में केंद्रीय मंत्रियों और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच चार दौर की बैठकें हुईं लेकिन वार्ता बेनतीजा रही।

Advertisement
Tags :
Center Farmers Talkfarmers' protestJagjit Singh DallewalPunjab Farmers Movementpunjab newsकिसानों का विरोध प्रदर्शनकेंद्र किसानों की वार्ताजगजीत सिंह डल्लेवालपंजाब किसान आंदोलनपंजाब समाचार