मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीसीईटी की लड़कियों ने जीते पांच पदक

राज्य स्तरीय खेलों में शानदार प्रदर्शन
बटाला के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट के विजेता खिलाड़ी। -निस
Advertisement

समराला, 22 फरवरी (निस)

पंजाब तकनीकी संस्थानों के खेल विभाग की कार्यकारी संस्था द्वारा बटाला के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स मीट में सीसीईटी की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रमुख तकनीकी संस्थानों ने ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। सीसीईटी की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में कुल पांच पदक जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया। इनमें अनन्या, ऐंजल, सृषटी, अनुशिका और रोहित ने पदक जीते। सीसीईटी की छात्राओं ने ऊंची कूद में रजत और कांस्य पदक, भाला फेंक में रजत पदक, ट्रिपल जंप में रजत और कांस्य पदक जीते। सीसीईटी के प्रिंसिपल एमएल राणा ने विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी और इस तरह के आयोजनों में भाग लेने के महत्व को बताया। उन्होंने छात्रों को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ पढ़ाई में भी सफलता पाने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

...

 

Advertisement
Show comments