मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीसीईटी की लड़कियों ने अमृतसर को हरा जीता गोल्ड मेडल

गवर्नमेंट बहुतकनीकी कालेज में पंजाब तकनीकी संस्थानों की खेल प्रतियोगिताओं में बास्केटबॉल (लड़कियों) के आज हुए फाइनल मुकाबले में सीसीईटी चंडीगढ़ की लड़कियों ने 8-4 से पछाड़ कर स्वर्ण पदक जीता। सीसीईटी चंडीगढ़ की बास्केटबॉल टीम ने कप्तान रिशिता शर्मा...
कप्तान रिशिता शर्मा
Advertisement
गवर्नमेंट बहुतकनीकी कालेज में पंजाब तकनीकी संस्थानों की खेल प्रतियोगिताओं में बास्केटबॉल (लड़कियों) के आज हुए फाइनल मुकाबले में सीसीईटी चंडीगढ़ की लड़कियों ने 8-4 से पछाड़ कर स्वर्ण पदक जीता। सीसीईटी चंडीगढ़ की बास्केटबॉल टीम ने कप्तान रिशिता शर्मा की अगुवाई में बेहतर प्रदर्शन किया।

Advertisement

समीक्षा ने 4 अंक प्राप्त किए व‌ रिशिता तथा आस्था ने 2-2 अंक प्राप्त किए । माई भागो बहुतकनीकी कालेज की टीम केवल 4 अंक ही प्राप्त कर पाई। गत वर्ष की विजेता टीम को हराकर आज सीसीईटी की लड़कियों ने संस्थान का नाम रोशन किया ।

कोच अमनदीप कौर ने सभी लड़कियों का हौसला बढ़ाया और भविष्य में भी इस तरह संस्थान का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया ।

 

 

 

Advertisement
Show comments