ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Colonel Assault कर्नल पर हमले के मामले में सीबीआई ने दर्ज की दो एफआईआर, जांच शुरू

पटियाला में सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे पर हुए कथित हमले की जांच अब सीबीआई करेगी। एजेंसी ने इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज कर ली हैं। यह कार्रवाई पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश...
अस्पताल में उपचाराधीन कर्नल पुष्पिंद्र बाठ की फाइल फोटो
Advertisement
पटियाला में सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे पर हुए कथित हमले की जांच अब सीबीआई करेगी। एजेंसी ने इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज कर ली हैं। यह कार्रवाई पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई है।

घटना 13-14 मार्च की रात की है, जब दिल्ली से पटियाला आ रहे कर्नल और उनका बेटा एक ढाबे पर खाना खाने रुके थे। इसी दौरान कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ और 7-8 लोगों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी। एफआईआर में दावा किया गया है कि हमलावरों में पंजाब पुलिस के निरीक्षक रैंक के चार अधिकारी और उनके हथियारबंद अधीनस्थ शामिल थे। उन्होंने बिना किसी उकसावे के हमला किया, आईडी और मोबाइल फोन छीने, और "फर्जी मुठभेड़" की धमकी दी। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है।

Advertisement

दूसरी एफआईआर ढाबा मालिक ने दर्ज कराई, जिसमें कार सवारों पर शराब पीने और मामूली हाथापाई का आरोप लगाया गया है। हाईकोर्ट ने पहले जांच चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी थी, लेकिन अब यह केस सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया है।

 

 

Advertisement
Tags :
CBI ProbeColonel BeatingPunjab Policeकर्नल हमला केसपटियालासीबीआई एफआईआर