मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस कर्मियों पर हमले के 10 आरोपियों पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार

संगरूर, 12 जुलाई (निस) पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई के संबंध में नाभा सदर थाने में मामला दर्ज किए गया हैं। इसमें 10 लोगों को नामजद किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की...
Advertisement

संगरूर, 12 जुलाई (निस)

पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई के संबंध में नाभा सदर थाने में मामला दर्ज किए गया हैं। इसमें 10 लोगों को नामजद किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है। रात करीब 9:45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर सूचना मिली कि हीरा पार्क, दुलदी गेट, नाभा के पास कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलते ही पीएचसी नरिंदर सिंह, एएसआई नरिंदर सिंह, एएसआई चमकौर सिंह और अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। नाभा थाना सदर पुलिस ने अनिल कुमार, राजी, राहुल, मोंटी, हीरा कॉलोनी, नाभा और अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है। अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

पावर काम के जेई से की मारपीट

पीएसपीसीएल के एसडीओ हरदीप सिंह ने कोतवाली थाना नाभा में शिकायत दर्ज कराई है कि जेई बलतेज सिंह खराब मीटर की शिकायत लेकर दविंदर सिंह के घर गए थे। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने से इनकार कर दिया । इसके बाद उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर बलतेज सिंह की पिटाई की और उन्हें बंधक बनाकर गाड़ी की चाबियां छीन लीं। अधिकारियों ने पहुंचकर जेई को छुड़ाया।

Advertisement
Show comments