यूट्यूबर अरमान मलिक और दोनों पत्नियों पर केस
मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नियों पायल मलिक व कृतिका मलिक एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। संगरूर पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मामला तब तूल पकड़ा जब अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर हनुमान जी का वेश धारण कर डांस किया, पायल मलिक ने काली माता की आवाज में गाना गाया और कृतिका मलिक हँसती नजर आईं।
बजरंग दल हिंदू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भव्य भारद्वाज की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है। संगठन ने आरोप लगाया है कि मलिक परिवार ने वीडियो के जरिए हिंदू धर्म का अपमान किया है।
इससे पहले पटियाला कोर्ट में भी इनके खिलाफ याचिका दाखिल की जा चुकी है, जिसमें काली माता के वेश में अशोभनीय वीडियो डालने और अश्लीलता फैलाने के आरोप हैं। याचिका पटियाला के वकील दविंदर राजपूत ने दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
हालांकि पायल मलिक काली माता मंदिर जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुकी हैं, लेकिन कानूनी कार्रवाई अब भी जारी है।