बाप-बेटे पर 40 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज
संगरूर (निस)
संगरूर में एक बाप-बेटे ने जमीन बेचने के नाम पर दो अलग-अलग लोगों से 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सिटी पुलिस स्टेशन में इस मामले में आज दोनों बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ित हरवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी जनरैल सिंह और उसके बेटे गुरविंदर सिंह ने उनसे दो महीने पहले जमीन बेचने का इकरारनामा किया। इसके एवज में उन्होंने आरोपियों को 40 लाख रुपए दे दिए। एक महीने बाद में पता चला कि आरोपियों ने यही जमीन ललित गोयल को भी बेचने का वादा कर 65 लाख रुपए ले लिए थे। जब हरवीर सिंह ने इस बारे में आरोपियों से बात की तो वे टालमटोल करने लगे। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने हरवीर सिंह के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।