मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसान की मौत पर आढ़ती परिवार के 4 सदस्यों पर केस

बरनाला जिले में एक किसान की मौत के मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है। पुलिस ने एक आढ़ती परिवार के चार सदस्यों पर मामला दर्ज किया है। मृतक किसान की पहचान गांव ठीकरीवाल निवासी 60 वर्षीय दर्शन सिंह के...
Advertisement

बरनाला जिले में एक किसान की मौत के मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है। पुलिस ने एक आढ़ती परिवार के चार सदस्यों पर मामला दर्ज किया है। मृतक किसान की पहचान गांव ठीकरीवाल निवासी 60 वर्षीय दर्शन सिंह के रूप में हुई है, जिनकी वीरवार को मौत हो गई थी। परिवार का आरोप है कि दर्शन सिंह की मौत आढ़ती परिवार द्वारा पैसों की अदायगी से इनकार करने के कारण हुई। मृतक के बेटे मनजीत सिंह ने बताया कि आढ़तिया बलैती राम और उनके परिवार के पास उनके पिता की फसल के 15 लाख रुपये जमा थे। यह राशि दर्शन सिंह ने अपनी बेटी की शादी के लिए मांगी थी, लेकिन आढ़तियों ने देने से साफ इनकार कर दिया। मनजीत ने आरोप लगाया कि पैसों की मांग पूरी न होने से उनके पिता गहरे तनाव में आ गए। मानसिक दबाव के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आढ़तिया बलैती राम, उनके बेटे राहुल बंसल, भाई राकेश कुमार और भतीजे अनिल बंसल के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement