Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नलास खुर्द में विकास कार्यों में करोड़ों का घोटाला पूर्व पंचायत समेत 10 पर केस

पटियाला जिले के‌ नलास खुर्द गांव के विकास कार्यों में करोड़ों के घोटाले के सिलसिले में 2019 से 2022 तक पंचायत समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विजिलेंस ने नलास खुर्द गांव के पूर्व सरपंच मुंशी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पटियाला जिले के‌ नलास खुर्द गांव के विकास कार्यों में करोड़ों के घोटाले के सिलसिले में 2019 से 2022 तक पंचायत समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विजिलेंस ने नलास खुर्द गांव के पूर्व सरपंच मुंशी राम, पंच सुरिंदर सिंह, पंच सोम चंद, पंच जंगीर सिंह, पंच वेद प्रकाश, जेई अमरजीत कुमार, पंचायत सचिव जसवीर चंद और राजिंदर कुमार, ठेकेदार दिनेश कुमार बंसल, मानकपुर निवासी मोहन लाल को नामजद किया है। विजिलेंस द्वारा दर्ज मामले के अनुसार, सरपंच मुंशी राम, सुरिंदर सिंह पंच, सोम चंद पंच, जंगीर सिंह पंच, वेद प्रकाश पंच वर्ष 2019 से 2022 तक गांव नलास में तैनात रहे हैं। जनवरी 2019 में, गाँव नलास खुर्द को पुरानी पंचायत से 58.43 करोड़ रुपये मिले थे। जनवरी 2019 से अगस्त 202 0 तक, नलास खुर्द को बैंकों से ब्याज, 14वें और 15वें वित्त आयोग पंजाब, निर्माण सामग्री और भूमि नीलामी अवधि सहित विभिन्न स्रोतों से 7.50 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।

जांच के दौरान, पाया गया कि पंचायत ने विभिन्न कार्यों पर 32,20,59,348 रुपये खर्च किए। विजिलेंस ने जब गांव के विकास कार्यों की गहन जांच की तो पता चला कि पंचायत द्वारा लगभग 29,96,33,614 रुपये खर्च किए जाने का कोई रिकॉर्ड ही नहीं है। गांव में बने स्टेडियम के एक ही काम को पंचायत ने अलग-अलग समय पर पत्तर नंबरों के माध्यम से स्वीकृत किया, जो पंचायत राज अधिनियम का उल्लंघन है। स्टेडियम के काम में कुल वित्तीय घाटा 3,61,09,454 रुपये का हुआ है। श्मशान घाट में हुए कार्यों की जांच के दौरान पता चला कि पंचायत ने दाह संस्कार के लिए एक विद्युत भट्टी लगवाने का भुगतान किया है, जो लगी ही नहीं थी। इस भट्टी के लिए पंचायत ने जेई के अनुमान के अनुसार विभिन्न फर्मों को भुगतान किया। विजिलेंस रिपोर्ट के अनुसार, इस फर्जी खरीद के माध्यम से 43,32,883 रुपये के सरकारी धन का गबन किया गया है।

Advertisement

Advertisement
×