फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे पर टकराई कारें, सब-इंस्पेक्टर समेत 2 की मौत
विकास कौशल
बठिंडा 24 जून
फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे पर गांव पीर खान शेख (ममदोट) के पास बीती रात एक भयानक सड़क हादसे में पंजाब पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। उन्हें फिरोजपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आमने-सामने दो कारों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घायलाें काे 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के जरिए फिरोजपुर भेजा गया। सिविल अस्पताल फिरोजपुर के डॉक्टर ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। उनके पास चार घायलों को लाया गया था, जिनमें से एक को फरीदकोट गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अन्य घायलों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक कार फिरोजपुर और दूसरी गुरु हरसहाय की तरफ से आ रही थी। सड़क की चौड़ाई कम होने और दूसरे वाहन की हेडलाइट आंखों पर पड़ने के कारण दोनों कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई।