राजपुरा में आधी रात कारों के तोड़े शीशे
बीती रात्रि अज्ञात शरारती तत्वों ने घरों के बाहर खड़ी लगभग आधा दर्जन कारों के शीशे तोड़ डाले जिसकी सीसीटीवी फुटेज में लगभग 2 बजे आरोपी कार के शीशे तोड़ते दिखाई दिए। रात्रि को कारों के शीशे आदि तोड़ने की सूचना के बाद मुहल्ले में इकट्ठे हुये लोगों ने पुलिस व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। इस बीच भाजपा इलाका प्रभारी जगदीश जगा मौके पर पहुंचे और सरकार की कार्यशैली कि कड़े शब्दों में निंदा करते हुये बताया कि पूरे पंजाब में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। कहा कि ऐसा लगता है कि पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जगा ने बताया कि दो दिन पहले रात्रि को दुकान बंद कर अपने घर जा रहे दुकानदारों से 20-20 लाख रुपये के मोबाइल व तीन लाख रुपये की नगदी से भरा बैग लूट कर अज्ञात लुटेरे फरार हो गये। बीते कल एक घर में बैठी बजुर्ग महिला के कानों से बालियां खींच कर अज्ञात लुटेरे फरार हो गये । महिला के कान खून से लथपथ होने पर उन्हें अस्पताल ले जा कर इलाज करवाना पड़ा । वहीं पुलिस पार्टी ने जांच शुरू कर दी है।