ढाई मिनट में कार चोरी : गांधी कॉलोनी में आधी रात को वारदात
राजपुरा के पॉश इलाके गांधी कॉलोनी में आधी रात को चोरों ने मात्र ढाई मिनट में कार चोरी कर सनसनी फैला दी। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे चोरों की शातिर चालें उजागर हुईं। गांधी कॉलोनी निवासी रोहित तनेजा ने बताया कि वीरवार रात करीब 2:30 बजे एक कार उनके घर के बाहर रुकी। उसमें से निकला युवक उनकी आई-20 कार को महज ढाई मिनट में स्टार्ट कर ले गया।
तनेजा ने बताया कि चोर इतने पेशेवर थे कि गाड़ी का सायरन तक नहीं बजा। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि चोर बगैर किसी जल्दबाजी के सुनियोजित तरीके से आए और कार लेकर फरार हो गए। घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित ने फुटेज पुलिस को सौंप दी है। कस्तूरबा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत है और वे गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।