नहर में गिरी थी कार, चार शव बरामद
संगरूर, 13 मई ( निस)
मालेरकोटला के निकट जोड़े पुल नहर में एक कार के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। जिस से क्षेत्र में मातम छा गया। डीएसपी दविंदर सिंह संधू ने बताया कि 11 व 12 मई की रात को मलेरकोटला के गांव सगाला व रटोला के पास एक ट्रक एजेंसी में काम करने वाले चार लोग गोपाल कृष्ण, जतिंदर कुमार चौधरी( राजस्थान), घनौड़ जट्टां निवासी गगनदीप सिंह, सुजान मलिक कार से हरिद्वार जाने वाले थे, जिनमें एक एजेंसी का मैनेजर भी शामिल है। दुर्घटना के पीड़ितों की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। दो दिन से लापता लोगों की तलाश के दौरान उन्हें फोन की लोकेशन जोड़ेपुल नहर के आसपास मिल रही थी और यहां पहुंचने के बाद कार गायब हो गई। कार की गति इतनी तेज थी कि वह नहर के किनारे लगे भारी लोहे के पाइपों को तोड़ते हुए सीधे नहर में जा गिरी। पुलिस ने जब आज मंगलवार को कार को नहर से बाहर निकाला तो उसमें सवार चार लोगों के शव बरामद हुए, जिनकी पहचान करना मुश्किल था। हिम्मताना पुलिस स्टेशन द्वारा शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस अनुसार करीब 40 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को मृतकों के शव बरामद हुए।