बठिंडा में नहर में गिरी कार, शीशा तोड़कर 11 लोगों की जान बचाई
बठिंडा में बुधवार सुबह करीब 8.20 बजे सरहिंद नहर पर बने पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक परिवार को ले जा रही एक कार अचानक नहर में गिर गई।
हादसे के वक्त राहगीरों और पुलिसकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बड़ी मुश्किल से कार में सवार 11 लोगों को कार के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। यह परिवार बठिंडा की बीड़ बस्ती-6 का था।
कार में पांच बच्चों समेत करीब 11 लोग सवार थे। थाना कैनाल कॉलोनी के थाना प्रभारी हरजीवन सिंह ने बताया कि हवलदार जसवंत सिंह, नरेंद्र सिंह और हरपाल कौर ने नहर में छलांग लगाकर कार सवारों को शीशा तोड़कर बाहर निकाल और उनका साथ राहगीरों ने भी दिया। कार में सवार सीता नाम की महिला ने बताया कि वह भुच्चो मंडी से बीर तालाब बस्ती जा
रहे थे।
इसी दौरान सरहिंद नहर के पास अचानक सामने कुछ आने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और नहर में गिर गई। इस बीच, सरकारी अस्पताल में तैनात डॉ. हर्षित गोयल ने बताया कि कार सवारों की हालत अभी स्थिर है। एक बच्चे को छोड़कर बाकी सभी की हालत सामान्य है।
यूथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने कहा कि 5 सीटों वाली कार में 11 ओवरलोड सवारियां बैठा रखी थीं जो यातायात नियमों की अवहेलना है।