मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शादी में जा रहे परिवार की कार चौ में बही, सात की मौत, चार लापता

रविंदर शर्मा/निस, 11 अगस्त, होशियारपुर/बरनाला हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। रविवार सुबह शादी में जा रहे एक ही परिवार की कार पानी में बह गई। कार में लगभग 10-11 लोग सवार थे,...
Advertisement

रविंदर शर्मा/निस, 11 अगस्त, होशियारपुर/बरनाला

हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। रविवार सुबह शादी में जा रहे एक ही परिवार की कार पानी में बह गई। कार में लगभग 10-11 लोग सवार थे, जिनमें से 7 के शव मिल गए हैं। 4 लापता अभी लापता हैं।

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह हादसा होशियारपुर के जैजो कस्बे के पास हुआ। पानी का बहाव इतना तेज था कि कार पानी में बह गई। इससे 11 लोग लापता हो गए, 7 के शव मिल गए हैं।

इस संबंधी हिमाचल के ऊना निवासी  दीपक भाटिया ने बताया कि कार सवार किराए की गाड़ी से नवांशहर में शादी में भाग लेने के लिए जा रहे थे। गाड़ी में उसके पिता, मां, चाचा, चाची सहित और लोग भी सवार थे। जब गाड़ी चौ क्रास करने लगी तो पानी के तेज बहाव के चलते वह पलट गई। इससे गाड़ी सवार पानी में बह गए। फिलहाल सात लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बाकी की तलाश की जा रही है।

Advertisement
Tags :
car washed into canalHindi Newspunjab newsweather car accidentकार नहर में बहीपंजाब समाचारमौसम कार दुर्घटनाहिंदी समाचार
Show comments