मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कार डिवाइडर पार कर दूसरी कार से टकराई, दो की मौत, तीन गंभीर

संगरूर, 29 मई (निस) पटियाला के गांव दौंकलां के पास बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा गई। जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन...
Advertisement

संगरूर, 29 मई (निस)

पटियाला के गांव दौंकलां के पास बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा गई। जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप में घायल हो गए। कार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी। मृतकों की पहचान हरियाणा के सिरसा निवासी पवन कुमार और पुष्प लता के रूप में हुई है, जबकि घायलों में नवनीत कौर (14), महक (18) निवासी भादसों और सुखचैन सिंह निवासी नाभा शामिल हैं। सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ चौकी प्रभारी हरदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रोड सेफ्टी फोर्स के कांस्टेबल बलविंदर, मनीष कुमार, चेतना और वंदना शर्मा ने राहगीरों की मदद से घायलों को कारों से बाहर निकाला।

Advertisement

Advertisement
Show comments