सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन लोगों की मौत, दो गंभीर
संगरूर, 2 जून (निस)
मालेरकोटला-लुधियाना मुख्य मार्ग पर गांव कुप्पकलां के पास रविवार आधी रात को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक शाहिद की पत्नी फातिमा ने नयी एक्टिवा खरीदी थी। इसकी पार्टी करने के लिए परिवार कार में घर से निकला था। पार्टी के बाद रात को परिवार घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में सवार परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एसएसएफ की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि कूप कलां के पास हाईवे किनारे एक ट्रक पंचर हो गया था। इसी दौरान अंधेरे के कारण तेज रफ्तार आई-20 कार ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई।
हादसे के दौरान कार चालक मोहम्मद अशरफ (50) निवासी गांव शेरवानी कोट, उसके भानजे शाहिद व रोहित निवासी मालेरकोटला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक शाहिद की पत्नी फातिमा व बच्चा तहमूद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मालेरकोटला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।