खड़े ट्राले से टकराई कार, दूल्हा, जीजा, भाभी सहित चार की मौत, एक गंभीर
संगरूर, 5 नवंबर (निस)
आज सुबह शहनाइयां बजाकर खुशी खुशी घर से रवाना हुई बारात की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब दूल्हे की कार अजीतवाल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह बारात फाजिल्का से बद्दोवाल (लुधियाना) जा रही थी। अजीतवाल के पास कार एक खड़े ट्राले से टकरा गई। इस हादसे में दूल्हे समेत 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया, जिसे मोगा सिविल अस्पताल से फरीदकोट रेफर कर दिया गया। हादसे में मरने वालों में दूल्हा सुखविंदर सिंह, उसकी चार साल की भतीजी अर्शदीप, भाभी और दूल्हे के जीजा अंग्रेज सिंह शामिल हैं।
मौके पर मौजूद लोगों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह हुआ यह सड़क हादसा इतना भयानक था कि दूल्हे और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की मौत सिविल अस्पताल जगरांव में हुई। हादसे में गंभीर घायल स्विफ्ट कार चालक की हालत देखते हुए सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
इस दर्दनाक घटना के बाद लुधियाना के बद्दोवाल गांव के उस घर में भी मातम छा गया, जहां बारात आनी थी। दरअसल, भाई कन्हैया जी चैरिटेबल हॉस्पिटल एंड पब्लिक सर्विस सोसायटी की ओर से 21 लड़कियों की शादी करवाई जा रही थी।
दूल्हे की मौत की खबर से दुल्हन गमजदा
जब दूल्हे की मौत की खबर आई तो दुल्हन के परिवार ने कुछ देर तक दुल्हन प्रवीण को इसकी जानकारी नहीं दी. कुछ देर बाद जब उसे इस घटना के बारे में पता चला तो वह मायूस हो गई। इस बीच, डॉक्टर को बुलाकर उसे चिकित्सीय सहायता दी गयी। जो लड़की एक दिन पहले शादी की खुशी में नाच रही थी, जैसे ही उसे इस हादसे का पता चला, उसकी सारी खुशी काफूर हो गई।