मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बठिंडा में ट्रक से टकराई कार, परीक्षा देने आए चार युवाओं की मौत

कार का टायर फटने से हुआ हादसा, डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में पहुंची
Advertisement
पंजाब के बठिंडा में सोमवार को एक कार की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इसमें एक युवती और तीन युवकों की मौत हो गई। चारों की उम्र 19 से 23 वर्ष के बीच थी। ये सभी परीक्षा देने बठिंडा आए थे और घर लौटते समय दुर्घटना हो गई। हादसा बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे पर गांव लेहरा बेगा टोल प्लाजा के पास शाम करीब चार बजे हुआ। मृतकों की पहचान मनजिंदर सिंह, जोबनप्रीत सिंह और हरमन निवासी मंडी कलां रामपुरा फूल और रमनप्रीत कौर निवासी गांव मेहता जिला बरनाला के रूप में हुई है।

दुर्घटना उस समय हुई जब एक स्विफ्ट कार में सवार चार युवा चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे पर गांव लेहरा बेगा टोल प्लाजा के पास कार का टायर फट गया, जिससे यह डिवाइडर पार कर दूसरी ओर से बठिंडा की तरफ आ रहे ट्रक से जा टकराई। 108 एम्बुलेंस कर्मचारी ने बताया कि कार से निकालकर एक लड़की और दो लड़कों को बठिंडा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। एक को आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाया गया। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों युवाओं को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

बठिंडा सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉ. हर्षित गोयल ने बताया है कि यहां तीन युवाओं को लाया गया था, जो मृत थे। इसके अलावा चौथे युवक की भी मौत हो गई और उसका शव प्राइवेट हॉस्पिटल में है। मामले की जांच कैंट थाने की पुलिस कर रही है।

 

 

Advertisement
Show comments