कैप्टन ने भाजपा-अकाली गठबंधन को बताया जरूरी
कहा- पंजाब चुनाव जीतने का कोई और तरीका नहीं
Advertisement
भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बीच चुनाव-पूर्व गठबंधन की जोरदार वकालत की है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाजपा के लिए सरकार बनाने का कोई अन्य रास्ता नहीं है।
एक बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अभी भी ग्रामीण पंजाब में मजबूत संगठनात्मक आधार की कमी है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा राज्य को इतना अच्छी तरह से नहीं समझती है कि वह स्वतंत्र रूप से एक मजबूत संगठनात्मक आधार बना सके... (शिअद के साथ साझेदारी किए बिना) सरकार बनाने का कोई और रास्ता नहीं है।’
Advertisement
पूर्व कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर की टिप्पणियों ने पुराने एनडीए सहयोगियों के संभावित पुनर्मिलन के बारे में अटकलों को फिर से हवा दे दी है, जो विवादास्पद कृषि कानूनों को लेकर 2020-21 में अलग हो गए थे।
Advertisement
