एम्स बठिंडा में स्थापित हो कैंसर इंस्टीट्यूट : हरसिमरत
पंजाब में कैंसर एक गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। पिछले पांच वर्षों के दौरान कैंसर मरीजों की संख्या में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस गंभीर स्थिति को लेकर बठिंडा से सांसद बीबी हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को पत्र लिखते हुए गहरी चिंता व्यक्त की है और एम्स बठिंडा में तुरंत एक नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट स्थापित करने की मांग की है। हरसिमरत कौर बादल ने चेतावनी दी कि यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो 2026 तक पंजाब में कैंसर मरीजों की संख्या 50,000 के पार हो सकती है। उन्होंने कहा कि बठिंडा में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट बनने से न सिर्फ पंजाब बल्कि आस-पास के राज्यों के मरीजों को भी आधुनिक इलाज की सुविधा मिल सकेगी। सांसद ने राज्य में बढ़ते नशे के प्रभाव पर भी चिंता जताई और एम्स बठिंडा में एक नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की मांग की। बीबी बादल ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा नशा नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रबंधों को नाकाफी करार दिया।