Canada Tragedy कनाडा में सड़क हादसे में वड़िंगखेड़ा के युवक की मौत
कनाडा के बर्फीले मौसम में हुई एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने पंजाब के गांव वड़िंगखेड़ा के 30 वर्षीय गुरप्रीत सिंह की जिंदगी छीन ली। नोवा स्कोशिया प्रांत के सिडनी शहर में सड़क पर जमी फिसलन भरी बर्फ के कारण उसकी कार नियंत्रण खो बैठी और सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि गुरप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई।
गुरप्रीत सिंह किसान जसकरन सिंह का इकलौता बेटा था। वह करीब तीन साल पहले अपनी पत्नी के साथ बेहतर भविष्य की तलाश में कनाडा गया था। उनकी पीआर फाइल भी प्रक्रियाधीन थी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, हादसे से कुछ देर पहले ही गुरप्रीत अपनी पत्नी को उसके कार्यस्थल पर छोड़कर घर लौट रहा था कि यह त्रासदी घट गई।
दुर्घटना की सूचना गांव पहुंचते ही माहौल शोक में डूब गया। पूरे वड़िंगखेड़ा में मातम पसरा है और लोग परिवार को ढाढ़स बंधाने पहुंच रहे हैं। मृतक के चाचा प्रितपाल सिंह वड़िंग ने बताया कि गुरप्रीत के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए कनाडा में दस्तावेजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
