Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी कैंप : मेयर

मोहाली, 4 जून (निस) मोहाली के नेचर पार्क (वाईपीएस स्कूल के सामने) में बच्चों के लिए एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से समर ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत 2 जून से की गई, जो 20 जून तक चलेगा। इस कैंप में हर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली के नेचर पार्क में लगे कैंप में बुधवार को पहुंचे मेयर जीती सिद्धू।
Advertisement

मोहाली, 4 जून (निस)

मोहाली के नेचर पार्क (वाईपीएस स्कूल के सामने) में बच्चों के लिए एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से समर ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत 2 जून से की गई, जो 20 जून तक चलेगा। इस कैंप में हर सुबह 6 से 8 बजे तक विशेष एथलेटिक्स ट्रेनिंग दी जा रही है। मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने विशेष रूप से कैंप का दौरा किया और बच्चों से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कैंप बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने एथलेटिक्स एसोसिएशन की टीम को भी बधाई दी, जो बच्चों और युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रही है। मेयर ने आश्वासन दिया कि यदि संस्था को किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता होगी तो नगर निगम और वे स्वयं हमेशा मदद के लिए तैयार हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ये बच्चे ही भविष्य के चैंपियन हैं। इनमें से कई ने राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं व पदक जीत रहे हैं। कैंप का नेतृत्व मोहाली जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव कोच सवर्णा सिंह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य खेलों के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और सेहत को बढ़ावा देना है। यह कैंप केवल ट्रेनिंग देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा आधार है जो बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर बच्चा अपनी खेल प्रतिभा को पहचाने और उसमें निखार लाए। हमारा मानना है कि खेलों के माध्यम से न केवल एक अच्छा खिलाड़ी बल्कि एक अच्छा नागरिक भी तैयार होता है।

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रतिनिधि और समर कैंप में शामिल अनेक बच्चे और युवा भी

उपस्थित थे।

Advertisement
×