मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

California Freeway Incident: भारतीय मूल का ट्रक ड्राइवर जसनप्रीत सिंह गिरफ्तार, तीन की मौत

California Freeway Incident: नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में हिरासत में
घटना का वीडियोग्रैब व आरोपी की फाइल फोटो।
Advertisement

California Freeway Incident: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक भारतीय मूल के 21 वर्षीय जसनप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह यूबा सिटी (Yuba City) का निवासी बताया जा रहा है।

यह हादसा मंगलवार दोपहर को कैलिफोर्निया की 10 फ्रीवे (10 Freeway) पर ओंटारियो शहर के पास हुआ। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स (KTLA, ABC7 Los Angeles) के अनुसार, जसनप्रीत सिंह नशे की हालत में तेज रफ्तार से ट्रक चला रहा था, और उसने सामने धीमी रफ्तार से चल रही गाड़ियों पर ब्रेक नहीं लगाई, जिससे श्रृंखलाबद्ध टक्कर (chain-reaction crash) हो गई।

Advertisement

हादसे के बाद कई वाहनों में आग लग गई, जिससे फ्रीवे पर भयंकर आग का गोला (fireball) फैल गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल (CHP) ने बताया कि सिंह को रैंचो कुकामोंगा (Rancho Cucamonga) स्थित वेस्ट वैली डिटेंशन सेंटर में हिरासत में रखा गया है। उस पर ड्रग्स के प्रभाव में वाहन चलाने और वाहन जनित हत्या (vehicular manslaughter) के आरोप लगाए जा रहे हैं।

फॉक्स न्यूज के पत्रकार बिल मेलुगिन (Bill Melugin) ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि जसनप्रीत सिंह भारत से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाला प्रवासी (undocumented immigrant) है, जिसे 2022 में अमेरिकी सीमा से रिहा किया गया था।

इस घटना के बाद अमेरिका में सड़क सुरक्षा, ट्रक ड्राइवरों की भर्ती प्रक्रिया और ड्रग्स उपयोग को लेकर सोशल मीडिया पर तेज बहस छिड़ गई है। कई यूज़र्स ने सवाल उठाए हैं कि ऐसे व्यक्ति को कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस (CDL) कैसे मिला। पुलिस ने अभी तक हादसे में मारे गए तीनों मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। जांच एजेंसियां सड़क दुर्घटना के तकनीकी कारणों और जसनप्रीत सिंह के ड्रग्स सेवन के स्तर की जांच कर रही हैं।

Advertisement
Tags :
accident in CaliforniaCalifornia freeway accidentHindi NewsIndian driver AmericaWorld newsकैलिफोर्निया फ्रीवे हादसाकैलिफोर्निया में हादसाभारतीय ड्राइवर अमेरिकावर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार
Show comments