कैबिनेट मंत्री सौंद ने ओपन जिम का किया उद्घाटन
खन्ना के विधायक और कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने रविवार को खन्ना में ओपन जिम का उद्घाटन किया। सौंद ने बताया कि किसान एन्क्लेव के पार्क में ओपन जिम शुरू की गई है। उन्होंने किसान एन्क्लेव निवासियों से अपील...
Advertisement
खन्ना के विधायक और कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने रविवार को खन्ना में ओपन जिम का उद्घाटन किया। सौंद ने बताया कि किसान एन्क्लेव के पार्क में ओपन जिम शुरू की गई है। उन्होंने किसान एन्क्लेव निवासियों से अपील की कि जब वे इस पार्क में सुबह-शाम सैर करने आएं तो इन जिम मशीनों पर ज़रूर व्यायाम करें।उन्होंने कहा कि खन्ना शहर में और भी ऐसे जिम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने जो भी मांगें रखी हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर शरीर की देखभाल पर ध्यान देगी तो उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने संकल्प किया है कि पंजाब से नशों की जड़ समाप्त कर दी जाएंगी। इस अवसर पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement