कैबिनेट मंत्री मुंडियां ने साहनेवाल अनाज मंडी में धान खरीद की शुरुआत की
हलका साहनेवाल के विधायक और पंजाब के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, हाउसिंग एवं शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह मुंडियां ने मंगलवार को साहनेवाल की अनाज मंडी में धान की खरीद की शुरुआत करवाई। मुंडियां ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल की तुरंत खरीद और उठान (लिफ्टिंग) सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को अनाज मंडियों में किसी भी प्रकार की दिक़्क़त नहीं आने दी जाएगी। फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसानों, मज़दूरों और आढ़तियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी धान की फसल सुखाकर ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि अनाज मंडियों में व्यवस्थाएं पूरी तरह से मुकम्मल हैं और किसानों को किसी भी तरह की दिक़्क़त नहीं होने दी जाएगी।
मंत्री मुंडियां ने बताया कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बारदाने (गन्नी बैग) का पूरा प्रबंध किया गया है। किसानों से खरीदी गई फसल का भुगतान सीधे उनके खातों में तुरंत कर दिया जाएगा।
उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड और जिला प्रशासन के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए । इस अवसर पर मार्केट कमेटी साहनेवाल के चेयरमैन हेमराज राजी ने बताया कि मार्केट कमेटी साहनेवाल के अधीन आने वाली अनाज मंडियों में किसानों के लिए छाया, पानी की व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो।
इस मौके पर उपमंडल मजिस्ट्रेट लुधियाना (पूर्व) जसलीन कौर भुल्लर, मार्केट कमेटी साहनेवाल के सचिव प्रभजोत सिंह, डी.एफ.एस.ओ. लखवीर सिंह, ए.एफ.एस.ओ., आढ़ती एसोसिएशन जिला प्रधान अजमेर सिंह धालीवाल आदि उपस्थित थे।