मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने सड़क नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया

संगरूर में पंजाब सरकार राज्य के विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है। इसी कड़ी में लहरा विधानसभा क्षेत्र में युद्ध स्तर पर विकास कार्य चल रहे हैं और इस क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने में कोई कसर...
लहरागागा क्षेत्र में सड़कों का शुभारंभ करते बरिंदर गोयल।- निस
Advertisement

संगरूर में पंजाब सरकार राज्य के विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है। इसी कड़ी में लहरा विधानसभा क्षेत्र में युद्ध स्तर पर विकास कार्य चल रहे हैं और इस क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

ये विचार कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने खनौरी मंडी में मूनक-टोहाना रोड से खनौरी तक 13 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से 25.18 किलोमीटर लंबी सड़क और बनारसी में खनौरी से मांडवी तक 07 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से 12.20 किलोमीटर लंबी सड़क के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास करने के अवसर पर व्यक्त किए।गोयल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के नवीनीकरण पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है और विधानसभा क्षेत्र की कोई भी सड़क अछूती नहीं रहेगी। इन दोनों सड़कों के नवीनीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी और आज लोगों की यह मांग पूरी हो गई है।

Advertisement

पंजाब सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र लाभार्थी को दिया जा रहा है। लोगों से किए गए वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। सड़कों, गलियों, स्ट्रीट लाइटों, पार्कों, श्मशानघाटों और कब्रिस्तानों, जल निकासी और स्कूलों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हलके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में बड़े पैमाने पर नशे के कारोबार में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। पंजाब सरकार नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Advertisement
Tags :
कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमारखनौरी मंडीमूनक-टोहाना रोडलहरा विधानसभा क्षेत्रसंगरूर