Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने लहरा से होशियारपुर बस सेवा को दिखाई झंडी

संगरूर, 16 मार्च‌ (निस) पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने लहरा विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए लहरा बस स्टैंड से दो नए मार्गों पर चलने वाली...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर के लहरा में रविवार को होशियारपुर नई बस सेवा को कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए। -निस
Advertisement

संगरूर, 16 मार्च‌ (निस)

पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने लहरा विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए लहरा बस स्टैंड से दो नए मार्गों पर चलने वाली बसों को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गोयल ने कहा कि लहरा से होशियारपुर जाने वाले व्यापारियों को अक्सर यात्रा के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, क्योंकि यहां से कोई सीधी बस सेवा नहीं थी। उन्होंने बताया कि अब हर रोज सुबह 6.45 बजे लहरा बस स्टैंड से सुनाम, संगरूर, लुधियाना होते हुए दोपहर को होशियारपुर पहुंचेगी और वहां से दोपहर 2.37 बजे होशियारपुर से लहरा के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि इस बस के 422 किलोमीटर की दूरी तय करने से यात्रियों को काफी राहत महसूस होगी।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दूसरी बस सेवा मुनक से खनौरी तक यात्रियों को सेवाएं प्रदान करेगी। इस रूट पर सरकारी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और अब इस समस्या का स्थायी समाधान हो गया है। बरिंदर गोयल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और पीआरटीसी चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने उन सभी गांवों में विकास कार्य करवाए हैं, जिन्हें पिछली सरकारों ने बस सेवा सहित लोगों की अन्य मांगों को नजरअंदाज कर दिया था और आज पंजाब के हर गांव और शहर में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है। इस अवसर पर गौरव गोयल, मार्केट कमेटी चेयरमैन शीशपाल आनंद, पीए राकेश कुमार गुप्ता, रमेश कुमार सेवानिवृत्त अध्यापक, राकेश कुमार आरती, नंद लाल, डाॅ. सेठी भी उपस्थित थे।

Advertisement
×