Advertisement
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज श्री अकाल तख्त द्वारा दी गई धार्मिक सजा पूरी होने पर क्षमा प्रार्थना की और खालसा पंथ से अपनी गलती के लिए एक बार फिर क्षमा मांगी। कैबिनेट मंत्री को श्रीनगर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी शताब्दी समारोह के दौरान सरकार द्वारा आयोजित समारोह में नाच-गानों पर डांस करना और शिष्टाचार का उल्लंघन करने के मामले में श्री अकाल तख्त से पांच सिंह साहिबानों द्वारा तनखैया करार दिया गया था। उन्होंने यहां सिख संगत के सामने अपनी गलती स्वीकार की। हरजोत बैंस आज धार्मिक सजा पूरा होने पर श्री अकाल तख्त पहुंचे और श्री अकाल तख्त पर मत्था टेकने के बाद उन्होंने कड़ाह प्रसाद चढ़ाया। मीडिया से संक्षिप्त बातचीत के दौरान बैंस ने कहा कि वह हमेशा श्री अकाल तख्त के प्रति समर्पित रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
×